IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स फिर फेल

कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL 2025 में संघर्ष जारी है। सोमवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मिली 39 रन की हार ने एक बार फिर KKR की बल्लेबाज़ी की कमजोरी को उजागर कर दिया। इस बार टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी टीम की खामियों को खुले तौर पर स्वीकार किया।
मैच का हाल
-
GT का स्कोर: 199/5 (शुभमन गिल – 90 रन, 55 गेंद)
-
KKR का स्कोर: 159/8 (20 ओवर)
KKR को 199 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 159 रनों पर ही सिमट गई। शुरुआत से ही टीम लड़खड़ाई और फिर कोई बड़ा साझेदारी नहीं बन सकी।
रहाणे का बयान: बल्लेबाज़ी बनी हार की वजह
हार के बाद रहाणे ने कहा:
“हमारी टॉप ऑर्डर की बैटिंग टूर्नामेंट भर की सबसे बड़ी कमजोरी रही है। गेंदबाजों ने वापसी करवाई, लेकिन अगर शुरुआत ही ढीली हो जाए तो फिनिशिंग पॉसिबल नहीं होती।”
उन्होंने मिडिल ओवर्स की बल्लेबाज़ी और फील्डिंग को भी टीम की कमजोरी बताया:
“इस फॉर्मेट में बहादुरी से खेलना होता है। अगर आउट होने के डर से खेलेंगे, तो आउट हो ही जाएंगे।”
GT का सितारा: शुभमन गिल की शानदार वापसी
GT के कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर खुद को साबित किया।
-
90 रन (55 गेंदों पर)
-
प्लेयर ऑफ द मैच
मैच के बाद गिल बोले:
“हम जानते थे कि ये दो मैच हमारी पॉज़िशन तय करेंगे, और हमने उन्हें फिनिश भी किया।”
क्या KKR को होगी अपनी गलतियों की सज़ा?
लगातार कमजोर टॉप ऑर्डर और बिखरी मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ी ने KKR की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब सवाल यही है—
क्या रहाणे की टीम वापसी कर पाएगी?
या फिर ये ढहती हुई शुरुआत पूरी टीम को डुबो देगी?