कांग्रेस और RJD के बीच बढ़ी खींचतान, पप्पू यादव ने किया चुनाव लड़ने का एलान
बिहार में पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है. अब पप्पू यादव ने यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वह 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. जबकि राजद पहले ही बीमा भारती को पूर्णिया से महागठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. पप्पू यादव ने न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा, "जनता चाह रही है कि मैं चुनाव लडूं. कोशिश रहेगी कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव लडूं।" उन्होंने कहा, "मैं लालू यादव से मिला था और उनका आशीर्वाद लिया था. मुझे सुपौल या मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया, लेकिन मैंने मना कर दिया. मैं एक साल से पूर्णिया में सक्रिय हूं. यहां के एक-एक परिवार से मिला हूं। तीन बार यहां से सांसद रहा, 6 बार चुनाव लड़ा हूं. मैं पूर्णिया से कांग्रेस के झंडे पर चुनाव लडूंगा। दो तारीख को नामांकन दाखिल करूंगा।" बताया जा रहा है कि पप्पू यादव ने हाल ही में अपनी जनाधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था. उन्हें पूर्णिया से टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन लालू यादव ने यह सीट कांग्रेस के लिए न छोड़ते हुए अपने पास रख ली और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जदयू से राजद में आईं बीमा भारती को यहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया.