नशामुक्ति संघर्ष मोर्चा चलाएगा गली-गली अभियान
राजधानी जयपुर में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की लत के खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का नेतृत्व "नशामुक्ति संयुक्त संघर्ष मोर्चा" कर रहा है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों के जिम्मेदार नागरिकों का एक संयुक्त प्रयास है। सोमवार को भट्टाबस्ती के मदरसा हिदायतुल इस्लाम में हुई बैठक में इस मोर्चा ने गली-गली जाकर नशे के सेवन और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया।
बैठक में शामिल सैकड़ों लोगों ने एकजुटता से संकल्प लिया कि नशे की वजह से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि और परिवारों के टूटने की स्थिति को देखते हुए यह कदम जरूरी है। नशामुक्ति संघर्ष मोर्चा ने नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। साथ ही, नशे की लत के शिकार युवाओं की काउंसलिंग के लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी, जो स्थानीय लोगों की मदद से काम करेगी।
मोर्चा के सदस्य पप्पू कुरैशी ने बताया कि नशे के आदी युवाओं के परिवार विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं और नशा माफिया द्वारा नाबालिग बच्चों को मुफ्त का नशा देकर उन्हें नशे की लत लगाई जा रही है। हाजी सईद अहमद और शोएब चंदेल ने कहा कि मोर्चा की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी है, और जल्द ही एक रिपोर्ट पुलिस प्रशासन को सौंपी जाएगी।
मोर्चा के युनुस चौपदार ने बताया कि शहर में क्लब कल्चर बढ़ने के कारण युवा पीढ़ी महंगे नशे की ओर आकर्षित हो रही है। साथ ही, मेडिकल स्टोर्स पर भी नशीली दवाइयों की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
बैठक में पार्षद जाहिद निर्वाण, हाजी मोहम्मद अहसान, इलियास खान, पंडित श्यामलाल तिवाड़ी, रविराज सिंह, शेख खलील अहमद, रईस खान जालुपुरा, लुकमान खान मलकाण, हाजी सगीर अहमद, अयुब खान बंजारा, एडवोकेट मकसूद रंगरेज, शहजाद खान, रशीद खान, शाहिद निर्वाण, और लतीफ कुरैशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।