पंचायत संग साथिन' अभियान के अंतर्गत सरपंचों और साथिनों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
जयपुर में महिला अधिकारिता निदेशालय और पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंजरी संस्थान की भागीदारी और यूनिसेफ राजस्थान के तकनीकी व वित्तीय सहयोग से 'पंचायत संग साथिन' (राष्ट्रीय ग्राम स्वराज) अभियान के अंतर्गत सरपंच और साथिनों के लिए दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यशाला 22 और 23 अगस्त 2024 को आयोजित हो रही है, जिसमें बाल एवं महिला हितैषी पंचायत के मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस दौरान पंचायती राज आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने ग्राम पंचायतों में साथिनों के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही आदेश जारी करने की घोषणा की। उन्होंने इस कार्यशाला को ग्राम पंचायतों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव ने भी कार्यशाला के दौरान साथिनों के प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्रों में चर्चा की जा रही है। इसके अलावा, इस अवसर पर आयुक्त एवं शासन सचिव, पंचायती राज, रवि जैन तथा महिला एवं बाल विकास शासन सचिव डॉ. मोहन लाल यादव ने महिलाओं और बच्चों से सम्बंधित 'सतत् विकास लक्ष्यों क़ी प्राप्ति में साथिनों की संभावित भूमिका' पुस्तिका का विमोचन किया।
दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला में उपनिदेशक जिला आयोजना, पंचायती राज विभाग गुरुदर्शन सिंह रमाणा, साथिन और सरपंच उपस्थित रहे।