ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ।
कोटा- बूंदी से सांसद लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने हैं। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभाध्यक्ष बनने वाले दूसरे और बीजेपी के पहले नेता हैं जो लगातार दो लोकसभाध्यक्ष बने हैं। ओम बिरला का राजनीतिक सफर छात्रसंघ चुनाव से शुरू हुआ था जो कि लोकसभाध्यक्ष तक पहुंचा है। एक बार छात्रसंघ अध्यक्ष बनने के बाद वे सिर्फ एक बार चुनाव हारे थे। छात्र राजनीति में बिरला साल 1977 में आए थे। यहां से छात्र राजनीति से करिअर की शुरूआत करने वाले ओम बिरला ने मेन स्ट्रीम की राजनीति की शुरुआत साल 2003 में कोटा सीट से विधानसभा चुनाव जीतकर की थी।
इधर, दूसरी बार लोकसभाध्यक्ष बनने के बाद कोटा में जश्न का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ता खुशियां मना रहे है। ओम बिरला के परिवार के सदस्य दिल्ली में ही है। इधर, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।