13 साल बाद जयपुर में होगा गुर्जर युवा सम्मेलन
जयपुर, 21 फरवरी.
समाज के ज्यादा से ज्यादा युवा देश सेवा में जाएंगे. साथ ही समाज सेवा में भी अपना प्रतिनिधित्व देंगे. इसके लिए जयपुर में 27 फरवरी को गुर्जर समाज के युवा और देश भर के प्रतिनिधि एक मंच पर आएंगे. वे राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा विजय सिंह पधिक जयंती के उपलक्ष में बिरला ऑडिटोरियम में गुर्जर युवा सम्मेलन आयोजित करेंगे. इसके लिए पोस्टर का विमोचन JKK में बुधवार को किया गया. इस दोरान राजस्थान गुर्जर महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, प्रहलाद अवाना, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण रग्गल, प्रदेश मंत्री एड़वोकेट शैलेन्द्रसिंह धाभाई, युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष गौरव चपराना, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रोहित सिंह चेची, पार्षद इन्द्रप्रकाश धाभाई, प्रदीप अवाना, मोहन हीर सहित कई युवा मौजूद रहे। ये प्रोग्राम करीब 13 साल बाद जयपुर में हो रहा है. गौरतलब है, कि गुर्जर युवा सम्मेलन में युवाओं के समक्ष शिक्षा व रोजगार संबंधी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श, देश में राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों द्वारा गुर्जर समाज की उपेक्षा के प्रति विचार विमर्श, युवाओं को लेकर समाज में जेनरेशन गैप की अवधारणा पर बात की जाएगी. साथ ही इन सभी मुद्दों को उठाया जाएगा.