पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का चुनाव आयोग पर बड़ा बयान
राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह पंगु बन चुका है और उस पर दबाव है। डोटासरा ने आरोप लगाया कि हमने और एआईसीसी ने चुनाव आयोग से जो शिकायतें कीं, उनमें से किसी पर भी कार्रवाई नहीं हुई.
डोटासरा ने कहा, "कल रिजल्ट आएंगे और इंडिया ब्लॉक को अच्छी सीटें मिलेंगी। चुनाव में बीजेपी के पास कोई मुद्दे नहीं थे। उनके नेताओं ने संविधान बदलने की बात की थी। राजस्थान में पर्ची सरकार ने छह महीने में कुछ काम नहीं किया। ईआरसीपी और यमुना पर बीजेपी ने झूठ फैलाया लेकिन जनता समझ गई। हीटवेव से कई जानें गईं. डोटासरा ने दावा किया कि इंडिया ब्लॉक की पूर्ण सरकार आएगी और उसके बाद सरकार का चेहरा तय होगा। उन्होंने कहा, "हम राजस्थान में हर हाल में 10 सीटें जीतेंगे जबकि 7-8 सीटों पर कड़ा मुकाबला है। राजस्थान में बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेंगे। हमारे कई लोगों ने ईवीएम के सामने पहरा भी लगाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा, "पीएम मोदी को कल इस्तीफा देना पड़ेगा। निर्वाचन आयोग ने हमारी 26 शिकायतों पर कुछ नहीं किया. गोविंद डोटासरा के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और सभी की नजरें कल आने वाले चुनाव परिणामों पर टिकी हैं.