मुख्यमंत्री ने साइक्लोथोन को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने साइक्लोथोन को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और संसाधनों का अंधाधुंध दोहन हमारी धरती को कमजोर बना रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें पर्यावरण और अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए और हरा-भरा एवं स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए बदलाव की शुरुआत हमें खुद से करनी होगी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम से हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला और आइएमसीटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सामूहिक दायित्व है कि हम पर्यावरण का संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में वाहन से प्रदूषण फैलाने की जिम्मेदारी लेते हुए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय रहने की जरूरत है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से प्रकृति को नुकसान न पहुंचाने और पर्यावरण संरक्षण की अपील की। उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह किया।

इस दौरान युवा मामले और खेल राज्यमंत्री के के विश्नोई, सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, जयपुर ग्रेटर नगर निगम उप महापौर पुनीत कर्णावट, पर्यावरणविद और बड़ी संख्या में युवा और आमजन उपस्थित थे।