प्रचंड बहुमत से तीसरी बार बन रही मोदी सरकार- गोपाल शर्मा

प्रचंड बहुमत से तीसरी बार बन रही मोदी सरकार- गोपाल शर्मा

लोकसभा चुनावों के परिणाम कल सभी के सामने होंगे, हम कह सकते है की तमाम एग्जिट पोल्स ने जहां केंद्र में एक बार फिर भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता पर तीसरी बार काबिज करवाया है तो वहीं विपक्षी खेमे को भी कहीं न कहीं हतोत्साहित भी किया है. एक तरफ जहां पूरे भारत में भाजपा खेमे में खुशी की लहर है तो वहीं विपक्षी खेमे में ईवीएम और केंद्र की मशीनरी को कोसने के अलावा अब शायद कुछ बचा नहीं है जिसका सिलसिला कल से ही शुरू हो भी चुका है. खेर कल के परिणाम पूरे सात चरणों में भाजपा खेमे की मेहनत और विशेष तौर पर राजस्थान में तीसरी बार 25 सीटें क्या भाजपा इस बार भी लेकर आएगी और नही तो कहां कमी रही इन तमाम मुद्दों पर जनता दरबार ने खास बातचीत की सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा से, आइए आपको भी सुनाते है.