25 लोकसभा और 1 विधानसभा क्षेत्र के नतीजे 4 जून को

25 लोकसभा और 1 विधानसभा क्षेत्र के नतीजे 4 जून को

मुख्य निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों का परिणाम 4 जून को आएगा. साथ ही, बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.  प्रदेश में 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। राज्य में मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गईं हैं. पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर उनको प्रशिक्षित किया जा चुका है. गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी, इसके लिए कुल 63 कक्ष बनाए गए हैं.

इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी, इसके लिए कुल 235 कक्ष होंगे. ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल्स और पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 841 टेबल्स लगाई जाएंगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी  गुप्ता ने बताया कि सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कुल 4,033 राउंड में होगी। सबसे अधिक कुल 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम कुल 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में होंगे. मतों की गिनती विधान सभा क्षेत्रवार होगी, जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 13 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी.