किम जोंग के लिए ड्राइवर बने पुतिन...तोहफे में दी लग्जरी लिमोजिन कार!

किम जोंग के लिए ड्राइवर बने पुतिन...तोहफे में दी लग्जरी लिमोजिन कार!

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत जाने से पहले एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है. पिछले 24 सालों में पहली बार उत्तर कोरिया का सफर करते हुए, पुतिन ने वहां के प्रमुख नेता किम जोंग उन के साथ मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने एक बेहतरीन राजनीतिक संदेश दिया और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को बेशकिमती तोहफे भी दिए. व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग उन को ऑरस सेनेट लग्ज़री कार गिफ्ट की है.

यह वाहन न केवल रूस के राष्ट्रपति की आधिकारिक स्टेट कार है, बल्कि इसे रूस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑरस मोटर्स ने निर्मित किया है. पुतिन ने खुद इस कार में ड्राइव करते हुए किम जोंग उन को इस खास तोहफे में सम्मिलित किया. यह मुलाकात न केवल दोनों नेताओं के बीच दोस्ती और समझौते को दिखाती है, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर भी व्यापक रूप से वायरल होने का मौका मिला है. दुनिया भर में इस लग्ज़री गिफ्ट की खबरें हर जगह हैं.