पहलगाम आतंकी हमला- CM रेवंत रेड्डी बोले— अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जहां पूरा देश शोक और आक्रोश से भर गया है, वहीं अब दक्षिण भारत के शहर हैदराबाद में भी इस घटना के खिलाफ जनाक्रोश फूट पड़ा है। शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राजधानी की सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला। यह सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं थी, बल्कि संघर्ष का ऐलान था।
CM रेवंत रेड्डी का बड़ा बयान: पाकिस्तान या POK, अब फैसला जरूरी
कैंडल मार्च के दौरान रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा:
“अब वक्त आ गया है कि चाहे पाकिस्तान पर हमला करना पड़े या पीओके को भारत में मिलाना पड़े, सरकार को कदम उठाना होगा। इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा गया था— आज देश को फिर वैसी ही ताकत चाहिए।”
राजनीतिक और सामाजिक एकता: एक मंच पर कई चेहरे
इस मौन विरोध में कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया:
-
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद
-
पूर्व क्रिकेटर व नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन
ओवैसी ने अपने अंदाज़ में विरोध जताते हुए चारमीनार पर प्रदर्शन किया और मस्जिदों में काली पट्टियां बंटवाईं। शहर की कई दुकानें बंद रहीं, जिससे माहौल बेहद संवेदनशील रहा।
चारमीनार बना प्रतिरोध का प्रतीक
हैदराबाद की ऐतिहासिक पहचान चारमीनार इस बार राष्ट्रव्यापी आक्रोश का प्रतीक बन गई। यहां हजारों की भीड़ ने मोमबत्तियां जलाकर पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की मांग की।
देश की चेतना में बदल रही है त्रासदी
पहलगाम में मारे गए 27 मासूम पर्यटकों की यादें अब केवल आँकड़े नहीं रहीं— वे देश की सामूहिक चेतना में गुस्से और बदलाव की माँग में तब्दील हो चुकी हैं। हर गली, हर शहर, हर मंच पर अब एक ही आवाज़ गूंज रही है:
"आतंक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई चाहिए!"