5वीं और 8वीं क्लास में फेल होने वाले अब अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे, दोबारा एग्जाम का मौका मिलेगा

केंद्र सरकार ने 5वीं और 8वीं क्लास के फेल होने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब ऐसे छात्र अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे। केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है, जिसके तहत पहले छात्रों को फेल होने पर भी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था।
नई पॉलिसी के तहत, फेल छात्र को दो महीने के भीतर रीएग्जाम देने का मौका मिलेगा। हालांकि, 8वीं तक के ऐसे छात्रों को स्कूल से निकाला नहीं जाएगा। यह फैसला केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, और सैनिक स्कूलों सहित 3,000 से ज्यादा स्कूलों पर लागू होगा।
16 राज्यों में पहले ही खत्म हो चुकी है नो-डिटेंशन पॉलिसी
केंद्र सरकार की यह नई पॉलिसी 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली और पुडुचेरी) में पहले से लागू हो चुकी है, जहां पहले ही ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी गई थी। शिक्षा मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूली शिक्षा राज्य का विषय है, और इसलिए राज्य अपने स्तर पर इस पर निर्णय ले सकते हैं।