नीट की तैयारी कर रहा छात्र ने की आत्महत्या
कोचिंग सिटी कोटा में एक और छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. यह कोचिंग छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी करने के लिए बिहार से कोटा आकर दादाबाड़ी थाना इलाके में रह रहा था. छात्र 12वीं की पढ़ाई के साथ मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी भी निजी कोचिंग संस्थान से कर रहा था. सुबह जब परिजनों का फोन छात्र ने नहीं उठाया, तो इसके बाद उसके पीजी मालिक को परिजनों ने फोन किया. पीजी मालिक ने जब दरवाजा खटखटाया तो उसने नहीं खोला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो छात्र मृत अवस्था में कमरे में मिला.दादाबाड़ी थाना अधिकारी शंभू दयाल ने बताया कि छात्र बिहार के भागलपुर का निवासी 17 वर्षीय ऋषित अग्रवाल है. छात्र के सुसाइड के संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी है. उनके दिशा-निर्देश मिलने पर के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. एफएसएल टीम ने भी कमरे की जांच पड़ताल की है. इसके संबंध में उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजन भागलपुर से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं.इस साल का 10वां सुसाइड : थाना अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में परिजनों के आने के बाद पूरे मामले की पड़ताल होगी. उसके बाद ही सुसाइड के कारण सामने आ सकेंगे. बता दें कि कोटा में यह इस साल की दसवीं सुसाइड की घटना है.