राजस्थान हाई कोर्ट में अधिवक्ताओं की नियुक्ति पर विवाद
राजस्थान हाई कोर्ट में अधिवक्ताओं के पैनल की नियुक्ति के बाद उठे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा अधिवक्ता संघर्ष समिति के सदस्य आज भाजपा कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
भाजपा सरकार के आने के बाद हाई कोर्ट में एजी (AG) और एएजी (AAG) की नियुक्तियों के साथ-साथ निचली अदालतों में भी कुछ सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई थी। हालांकि, भाजपा से जुड़े अधिवक्ताओं ने इन नियुक्तियों पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि इन नियुक्तियों में ऐसे कई अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है जो भाजपा की विचारधारा के समर्थक नहीं हैं।
समिति के सदस्यों ने मदन राठौड़ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार अगर चाहे तो भाजपा से जुड़े अधिवक्ताओं को नियुक्त कर सकती है, साथ ही सिविल और क्रिमिनल पैनल में 10-10 अतिरिक्त अधिवक्ताओं की नियुक्ति की भी मांग की।