एसीबी की कार्रवाई रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
सवाई माधोपुर जिले के उपखंड क्षेत्र बौंली की मित्रपुरा तहसील क्षेत्र में आज एसीबी का बड़ा एक्शन देखने को मिला। टोंक एसीबी ने मित्रपुरा तहसील में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को ₹6000 की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है । टोंक एसीबी के एएसपी झाबरमल यादव के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है । टोंक एसीबी के एएसपी झाबरमल यादव ने बताया की मित्रपुरा तहसील के गोठड़ा हल्का पटवारी आशीष मीणा पुत्र ताराचंद मीना निवासी बपूई ने परिवादी से जमीन का हक त्याग एंव नामांतरण खुलवाने की एवज में ₹10000 की रिश्वत मांगी थी। बाद में रिश्वत की राशि ₹6000 तय की गई थी। परिवादी ने टोंक एसीबी कार्यालय पर शिकायत दर्ज करवाई थी।जिसका टोंक एसीबी ने सत्यापन करवाया । मामले को लेकर आज टोंक एसीबी टीम मित्रपुरा पहुंची। जहां परिवादी ने पटवारी को रिश्वत की राशि देने के लिए चौराहे पर बुलवाया , 6000 की राशि देते ही टोंक एसीबी ने आरोपी पटवारी आशीष मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एएसपी झाबरमल यादव के नेतृत्व में टोंक एसीबी द्वारा अग्रिम कार्रवाई बौली थाना पर की गयी। टीम में एएसआई आसिफ, हेड कांस्टेबल मोहम्मद जुनेद, कांस्टेबल जलसिंह,ईश्वर प्रकाश व अजीत आदि शामिल रहे।