छात्रों ने छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

छात्रों ने छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

कोटा के कॉमर्स कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष अर्पित जैन के नेतृत्व में छात्रों ने छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर छात्रों के साथ मिलकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष जैन ने बताया राज्य सरकार की ओर से गत वर्ष छात्र संघ के चुनाव बंद कर दिए गए थे जो कि छात्र हित में एक गलत निर्णय था।  छात्र संघ चुनाव कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की नेतृत्व करने की शक्ति का विकास नही हो पाता है और विद्यार्थियों के हित में गलत होने पर भी किसी तरह का कोई भी न्याय नही हो पाता है। छात्र देश के भविष्य निर्माता होने के साथ समाज को एक मजबूत राजनीतिक एवं सामाजिक ढांचा प्रदान करते हैं ऐसे में उन छात्रों को अपने छात्र संघ चुनने का अधिकार लोकतंत्र में है। छात्र संघ चुनाव के माध्यम से छात्रों को नेतृत्व करने का सही तरीका एवं देश के युवा जो की एक विकासशील देश में सही तरीके से एवं सही मानसिकता एवं नए तरीके के अनुसार देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रखते हैं।
छात्रों की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा, जिसकी सूचना प्रतिलिपि सहित मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जिला कलेक्टर को उपलब्ध करवाई।