राजस्थान में आफत बनी मूसलाधार बारिश

राजस्थान में आफत बनी मूसलाधार बारिश

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. तालाब लबालब हैं और बांधों में पानी की भारी आवक हो रही है. पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोग घरों में बंद होने को मजबूर हो गए हैं. चारों और पानी भरा हुआ है. इसके कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मदद के लिए वहां प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालात बेकाबू होते देख जयपुर, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

लगातार हो रही बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में अब तक 15 लोगों की जान चली गई है.  इधर, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने भारी बारिश वाले अलर्ट वाले जिलों में लोगों को सावधानी बर्तन की अपील की है। राजधानी जयपुर में हो रही भारी बारिश ने गदर मचा दिया है. मसूलाधार बारिश ने जयपुरवासियों के होश उड़ा दिए हैं. पूरे शहर का हाल बेहाल हो गया है. जयपुर में कल से शुरू हुआ बारिश का दौर अभी जारी है. रविवार को दिन में हुई जोरदार बारिश के बाद रातभर रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही हैम,, प्रदेशभर में बारिश की स्थिति को आलाधिकारी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने आलाधिकारियों समेत सभी जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधिक्षकों को बारिश, बाढ़, जलभराव, तालाबों, नदियों और नालों पर खास ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.