यूपी सरकार का नया ऐलान- दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य

यूपी सरकार का नया ऐलान- दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य

यूपी सरकार ने नया ऐलान किया है. अब कांवड़ रास्तों पर पड़ने वाली दुकानों में दुकानदार को अपना नाम लिखना होगा. इसमें दुकान मालिक का नाम और डिटेल लिखी जाने की बात कही गई है. यह आदेश शुक्रवार को सीएम योगी ने दिया है. यूपी सरकार ने कहा कि कांवड़ यात्रियों की शुचिता को बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया है. इसके अलावा, हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ यूपी में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है.

हर साल 4 करोड़ कांवड़िए जल लेकर हरिद्वार जाते हैं. वहीं कुछ लोग इस फैसले का विरोध भी कर रहे है. यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय का कहना है की- यह पूरी तरीके से अव्यावहारिक कार्य है. वे समाज में भाईचारे की भावना को खराब करने का कार्य कर रहे हैं. इसको तत्काल निरस्त करना चाहिए. इससे पहले यूपी में मुजफ्फरनगर पुलिस ने सबसे पहले दुकानों के बाहर दुकानदारों को अपना नाम लिखने का आदेश दिया था. पुलिस का तर्क था कि इससे कांवड़ यात्रियों में कंफ्यूजन नहीं होगा.

मतलब, दुकानदार का धर्म पता चल सकेगा.  मुजफ्फरनगर पुलिस के आदेश पर देशभर में प्रतिक्रिया आई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस के इस फैसले को सामाजिक अपराध बताया था. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तानाशाह फैसला बताया था.  गीतकार जावेद अख्तर ने इस फैसले की तुलना जर्मनी के नाजी शासन से की थी. मुजफ्फरनगर पुलिस के इस आदेश के बाद शहर में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर नाम लिखवा लिए थे. फिलहाल, अब मुजफ्फरनगर पुलिस के आदेश पर यूपी सरकार ने भी मुहर लगा दी है.