लगातार सोने और चांदी के भाव में तेजी
सोने और चांदी के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. एक बार फिर कल, सोने ने फिर से नया ऑल टाइम हाई बनाया है. सोने की कीमत अब 10 ग्राम प्रति 73,302 रुपए हो गई है. यहाँ तक कि चांदी भी अपने हाई पर है, जब इसकी कीमत एक किलो प्रति 83,632 रुपए हो गई है. अदांजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी इनके दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है. सोने के भाव में इस साल के शुरुआत से ही बड़ते जा रहे है.
इस साल के अब तक केवल 3 महीने में ही सोने के दाम 9,950 रुपए बढ़ चुके हैं. इस तरह सोने के भाव में तेजी के बाद, बाजार में उत्साह दिखाया जा रहा है, जब अगले कुछ महीनों में और तेजी की उम्मीद है. सोने ने 16 अप्रैल को नया ऑल टाइम हाई बनाया. मंगलवार को कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 701 रुपए महंगा होकर 73,514 रुपए का हो गया है. 1 अप्रैल को इजराइल-ईरान तनाव शुरू हुआ था. तब से ही 16 दिन में सोने के दाम 4,639 रुपए बढ़ गए हैं..इस साल अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम 9,950 रुपए बढ़ चुके हैं. 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था. ये 63,352 रुपए प्रति ग्राम से 73,302 रुपए पर पहुंच गया. मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 73302 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो गुरुवार सुबह महंगा होकर 73333 रुपये पहुंच गया है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73333 रुपये है. अभी अनुमान लगाया जा रहा है की यह सोना और भी बढ़ सकता है. इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 75 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.