भजनलाल सरकार को घेरेंगे बीजेपी के ही विधायक
राजस्थान विधानसभा से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. बजट सत्र में सरकार से जवाब मांगने में बीजेपी के विधायक कांग्रेस से आगे हैं. नियम 131 के तहत कुल 148 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं, जिनमें से 80 तो केवल बीजेपी विधायकों द्वारा लगाए गए हैं. बीजेपी के केवल पांच विधायकों ने ही 60 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए हैं. इसके अलावा, 2314 सवाल भी लगाए जा चुके हैं. इन सवालों को पूरा करने के लिए अधिकतम बैठकों की आवश्यकता है, लेकिन सदन की कार्य सलाहकार समिति ने इसके विपरीत निर्णय लिया है.
कमेटी ने सदन की कार्रवाई को 10 जुलाई को बजट तक केवल 2 दिन चलाने का फैसला किया है, जिससे कई महत्वपूर्ण मुद्दे अनसुने रह जाएंगे. आज के बाद सदन की अगली बैठक सीधा बजट के दिन होगी. राजस्थान विधानसभा की कार्य संचालन और बैठकों को लेकर जिस तरह का रवैया अपनाया जा रहा है, उससे साफ दिख रहा है कि कम से कम बैठकें कराने पर जोर रहेगा. बजट सत्र बुधवार को शुरू हुआ और सिर्फ 2 दिन बैठक रख कर सीधे 6 दिन की छुट्टी कर दी गई है। अब 4 जुलाई के बाद सीधा 10 जुलाई को बजट पेश होगा. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार कई महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है और विपक्षी विधायकों के सवालों का सामना करने से बच रही है.