जयपुर में बिजली-पानी समस्याओं के खिलाफ कांग्रेस का धरना

जयपुर में बिजली-पानी समस्याओं के खिलाफ कांग्रेस का धरना

आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर बिजली और पानी की किल्लत को लेकर धरना दिया. इस धरने में जयपुर विधानसभा के सभी हारे हुए प्रत्याशी भी शामिल हुए. धरने का मुख्य आरोप है कि गर्मी के मौसम में सरकार आम जनता को राहत नहीं दे रही है. मालवीयनगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी अर्चना शर्मा ने कहा कि पानी के बिलों पर इतना अधिक शुल्क लगा दिया गया है कि जनता परेशान है और नलों में गंदा पानी आ रहा है.

हवा महल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आर आर तिवारी ने कहा कि सरकार बिजली को लेकर बड़े-बड़े बयान दे रही है, लेकिन पूरे राजस्थान में बिजली कटौती की जा रही है.  उन्होंने यह भी कहा कि 45 डिग्री पारे के बावजूद सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. तिवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन नम्बर तो जारी कर दिए हैं, लेकिन उन पर फोन नहीं लगता है। कई बार कोशिश करने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती. प्राइवेट पानी के टैंकरों पर निर्भर जनता: जनता प्राइवेट पानी के टैंकर मंगवाने पर मजबूर है, जिनकी कीमत 600 से 800 रुपए तक होती है. धरने में किशनपोल से विधायक आमीन कागजी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान भी मौजूद रहे.