प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता से भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस सदस्यता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे देशभर में किया गया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी इस अभियान के शुभारंभ का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अभियान प्रभारी डॉ. अरूण चतुर्वेदी के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शहर सांसद मंजू शर्मा, विधायक देवी सिंह शेखावत, भागचंद टाकड़ा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, नारायण पंचारिया, मोतीलाल मीणा, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक शामिल थे।