शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द

शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द

केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है. प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा (NEET) रिजल्ट का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को भी रद्द करने का एलान किया है.  शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी. सरकार के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है.