रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,182 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,182 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये,वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। यदि करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा। गुप्तदान की छोड़िये बात, शीघ्र रक्तदान की करिये बात रक्तदान है जरूरी, नहीं आती इससे कोई कमजोरी रक्तदान है सबसे ऊंचा, इसके जैसा दान है ना दूजा। रक्तदान महादान इसी को लेकर मनोज कुमावत जिला परिषद सदस्य जिला मंत्री जयपुर देहात दक्षिण के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दान शिवर 182 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसलपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित हुआ। रक्त दान को बढ़ावा मिल सके। रक्तदान को महादान माना गया है। इससे एक साथ चार लोगो को जान बचाई जा सकती है.

 आज भी कई गरीब परिवार के लोग है ऐसे जिन्हे रक्त की कमी के चलते अपनी जान गवानी पड़ती है।जिसमें भारी संख्या में युवाओं महिलाओं ने बढ- चढ कर रक्तदान किया। मृत्यु शैया पर लेटा वह, बूंद-बूंद को तडप रहा, इक अनुताप रह गया मन में. जो पल पल था खटक रहा, जीवन यूँ ही गुजार दिया, इक बार भी न रक्तदान किया, बार-बार समझाने पर भी, हर बार क्यों इंकार किया, आज खुद पर आन पड़ी मजबूरी थी, तब जाकर कहीं अहसास हुआ रक्त की हर बूँद जरूरी थी। सरपंच सरला ने भी रक्तदान डोनेट किया साथ ही सरपंच पति ने बी डोनेट किया रक्तदान। रक्तदान आयोजकों द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। सभी रक्त दाताओं एवं आगंतुक के लिए कार्यक्रम स्थल पर अल्पाहार फलाहार एवं जलपान की व्यवस्था की गई। मनोज कुमावत जिला परिषद सदस्य ने सभी रक्त दाताओं को धन्यवाद प्रेरित करते हुए "कहा कि रक्तदान मानव जीवन का सबसे पुनीत कार्य है जिससे निरस्त करते रहना चाहिए क्योंकि रक्त को कोई अन्य विकल्प नहीं है रक्त की पूर्ति रक्तदान से ही की जा सकती है। अतः जब भी अवसर मिले तो मुस्कुराते हुए रक्तदान करना चाहिए"। वही लालचंद कुमावत ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। टिम मनोज कुमावत की हर जरुरत मंद की मदद कर थी है और आगे भी हमेसा इसी तरह ही हर के हर जगह मदद करेगी। सोचा नस काट कर प्यार का इज़हार कर आता हूँ फिर सोचा छोड़ो यार इससे अच्छा तो रक्त दान कर आता हूँ। सरपंच सरला ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान जो है एक पुण्य का काम आपका किया रक्तदान जरूरतमंद के लिए हैं जीवनदान रक्तदान को बनाइये अभियान रक्तदान करके बचाइये जान.