भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें दक्षिण भारत दर्शन यात्रा

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें दक्षिण भारत दर्शन यात्रा

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने 15 अगस्त 2024 से 26 अगस्त 2024 तक दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन का आयोजन किया है. यह ट्रेन श्रीगंगानगर से रवाना होकर हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रिंगस, जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा से यात्रियों को लेकर जाएगी.

यात्रा के दौरान श्रद्धालु तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे. तिरुपति में 17 और 18 अगस्त को रात्रि विश्राम रहेगा, जबकि रामेश्वरम, मदुरै, और कन्याकुमारी में भी एक-एक रात ठहरने की व्यवस्था की गई है. इस यात्रा के लिए दो श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं: स्टैण्डर्ड केटेगरी (मूल्य 32,565/-) और कंफर्ट केटेगरी (मूल्य 41,670/-)। स्टैण्डर्ड केटेगरी में एसी ट्रेन, नॉन-एसी आवास और नॉन-एसी बसों की व्यवस्था है. कंफर्ट केटेगरी में एसी ट्रेन, एसी आवास और एसी बसों की सुविधा उपलब्ध होगी. इस यात्रा पर सरकार और पीएसयू कर्मचारियों के लिए एलटीसी सुविधा उपलब्ध है. यात्रा के दौरान कन्फर्म बर्थ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन और मन्दिर दर्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी. बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाएँ.