राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह संपन्न
कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के षष्ठम् दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन हुआ. समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के भाषण में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. कलराज मिश्र ने भारत के संविधान की प्रशंसा करते हुए मौलिक अधिकारो के साथ मौलिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह शिक्षा के लिए बहुत ही पावन पर्व है यह दिन विद्यार्थी जीवन के एक महत्वपूर्ण चरण के पूरा होने का प्रतीक है. साथ ही उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कृषि शिक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों के बजाय तेजी से बढ़ रही है जो बढ़ते महिला नेतृत्व का संकेत है. उन्होंने बताया की आज गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 71 प्रतिशत से अधिक छात्राए है कलराज मिश्र ने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं है.