Pahalgam हमले से जुड़े लश्कर के 2 आतंकियों के घर में धमाका, Bandipora एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज़ हो गई है। शुक्रवार सुबह पहलगाम हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के घरों में हुए विस्फोट में दोनों मकान पूरी तरह से तबाह हो गए। सेना के सूत्रों के मुताबिक, त्राल में आतंकी आसिफ शेख और अनंतनाग के बिजबेहरा में आदिल ठोकेर के घरों में सर्च ऑपरेशन चल रहा था।
ऑपरेशन के दौरान जवानों को दोनों घरों में विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना मिली। जवानों ने सतर्कता बरतते हुए खुद को सुरक्षित दूरी पर कर लिया, लेकिन इसी दौरान भारी विस्फोट हो गया। धमाका इतना ज़ोरदार था कि दोनों घर मलबे में तब्दील हो गए। हालांकि, किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बांदीपोरा में एनकाउंटर, एक आतंकी मारा गया, दो जवान घायल
वहीं बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह से जारी एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में दो भारतीय जवान घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।
एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
उधर, पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह एलओसी (LoC) के कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए दुश्मन को करारा जवाब दिया। फायरिंग के दौरान किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है, लेकिन सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
पहलगाम हमले में 27 टूरिस्टों की गई थी जान
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 27 पर्यटकों की जान चली गई थी, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ है।