हरमाड़ा पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ़्तार
राजधानी जयपुर की हरमाड़ा पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से तीन लैपटॉप ,18 मोबाइल, जिओ फाइबर राउटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं ।पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करोड़ों रुपए के हिसाब किताब की डायरी भी जप्त की है ।डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया के निर्देश पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है ।डीसीपी अमित बुडानिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की हरमाड़ा के टोडी मोड पर एक मकान में क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही ।है आरोपी पुलिस से बचने के लिए सुनसान जगह पर मकान किराए पर लेकर रह रहे थे। ताकि पुलिस को इसकी भनक नहीं लगे। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.