आआरयू मशीन चोरी करने वाले छह शातिर बदमाश गिरफ्तार
हरमाडा थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों में से आरआरयू मशीन चुराने वाले छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तारा किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने अलग-अलग जगहों से मोबाइल टावरों में से आरआरयू (मशीन) चोरी करने की करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। इसके अलावा बारह लाख रुपये की चार आरआरयू मशीन भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अतिम कुमार ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों में से आरआरयू मशीन चुराने वाले शातिर बदमाश गौरव दत्त,चंद्रप्रकाश,आलोक जांगिड़,सौरभ,दुर्गादास और नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बारह लाख रुपये की चार आरआरयू मशीन भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है.