हेरिटेज निगम की सख्ती: सिविल जोन उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर दुकानों का चालान

हेरिटेज निगम की सख्ती: सिविल जोन उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर दुकानों का चालान

जयपुर|  हेरिटेज नगर निगम के सिविल लाइन जोन क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई। हेरिटेज नगर निगम के उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने वार्ड 39, खातीपुरा रोड (NBC के सामने) का औचक निरीक्षण किया, जहां कई दुकानों के बाहर गंदगी पाई । नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मौके पर ही चालानी कार्रवाई की गई।  


मीट की दुकानों पर विशेष निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मीट दुकानों के लाइसेंस भी चेक किए । खुले में मांस बेचने और लाइसेंस में अनियमितता पाए जाने पर दुकानदारों से जुर्माना वसुला गया। उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में गंदगी मिलने पर दुकानों को सील कर दिया जाएगा।  

इन दुकानों पर हुई चालानी कार्रवाई:
मीट शॉप– ₹4000  
बक्से वाली शॉप– ₹5000  
बाइन शॉप – ₹5000  
होटल – ₹5000  
अंडे की दुकान – ₹1000  
किराना स्टोर – ₹1500  

स्ट्रीट वेंडिंग ज़ोन का निरीक्षण, पॉलीथिन जब्त
उपायुक्त बैरवा ने वार्ड 39 के स्ट्रीट वेंडिंग ज़ोन का निरीक्षण भी किया। दुकानदारों को दो डस्टबिन रखने के निर्देश दिए और सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर सख्त चेतावनी दी । निरीक्षण के दौरान कई दुकानों से पॉलीथिन जब्त कर ली गई।  

व्यापारियों को सख्त हिदायत
नगर निगम ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर स्वच्छता बनाए रखें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, जेईएन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।  
निगम की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि स्वच्छता नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना और दुकान सीलिंग जैसी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।