24 मार्च को होलिका दहन, 25 मार्च को होली

24 मार्च को होलिका दहन, 25 मार्च को होली

इस बार देश में 24 मार्च को होलिका दहन,और 25 मार्च को होली खेली जाएगी. ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल होलिका दहन के समय भद्रा का अशुभ काल रात करीब 10:50 बजे तक रहेगा. शहरों के हिसाब से. ये समय कुछ मिनट आगे-पीछे हो सकता है, इसलिए रात 11 बजे बाद होली जलानी चाहिए. 24 की शाम को पूर्णिमा होने से इसी तारीख को भद्रा खत्म होने के बाद होलिका दहन करना चाहिए. पूर्णिमा 25 मार्च को दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी. इस बार होलिका दहन के समय सितारे बेहद खास रहेंगे, जिससे 9 बड़े शुभ योग बनेंगे.

इन योगों में होली जलने से परेशानियां और रोग दूर होंगे. ये शुभ योग समृद्धि और सफलतादायक रहेंगे. हालांकि, कई धार्मिक मामलों में विवाद और विरोध होने की आशंका है. राजनीति से जुड़े बड़े बदलाव हो सकते हैं, और राजनेताओं में विवाद और टकराव बढ़ सकते हैं. होली देश के लिए आर्थिक और भौतिक उन्नति लेकर आ रही है, और विकास योजनाओं पर तेजी से काम होने की संभावना है. होलिका दहन और होली के इस महत्वपूर्ण त्योहार के लिए आप सभी को शुभकामनाएं!