रूस मॉस्को आतंकी हमले में 115 की मौत
रूस की राजधानी मॉस्को में आज रात क्रोकस सिटी हॉल पर हुए आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है. इस हमले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 4 हमलावर भी शामिल हैं. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आतंकवादी समूह ISIS-K ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हमला शुक्रवार रात को हुआ था, जिसमें सेना के वर्दी पहने चार आतंकी अंधाधुंध गोलियां चलाकर और बम फेंककर फरार हो गए. पहले तो आतंकी की संख्या 5 बताई गई थी,
आपको बता दे कि अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है और 140 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रूसी सुरक्षा सेवाओं के अधिकारियों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस हमले की जानकारी दी है, और पूर्व राष्ट्रपति और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरपर्सन दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि रूस खून का बदला खून से लेगा. आतंकवादी सिर्फ आतंक की भाषा ही समझते हैं, और जब तक उनके परिवारों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक किसी भी जांच का कोई मतलब नहीं है. अब तक आतंकी गिरोह ISIS-K के खिलाफ कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है. सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले के पीछे के कारणों की जांच शुरू की है.