लाखों रुपए के मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा

लाखों रुपए के मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा

सवाईमाधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने विगत दिनों बजरिया स्थित पुजारा टेलीकॉम मोबाइल शॉप पर हुए लाखों रुपए के मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बिहार की घोड़ासहन गैंग के दो सदस्यों को कुडग़ांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी के मोबाइलों को नेपाल/बांग्लादेश/वियतनाम में बेचते थे। पुलिस ने गैंग के सदस्य राहुल जायसवाल पुत्र नमोनाथ जायसवाल व अनिल कुमार पुत्र लोरिक राय यादव निवासी घोड़ासहन जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारन बिहार को गिरफ्तार किया है। मानटाउन थाना पुलिस  के अनुसार 30 मई 2024 की रात को बजरिया स्थित रितेश जैन पुत्र धर्मचंद जैन के मोबाइल स्टोर पुजारा टेलीकॉम से अज्ञात चोरों द्वारा विभिन्न कम्पनियों के 90 एंड्राइड फोन जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए व 1.7 लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए थे । गैंग के सदस्य मोबाइल स्टोर की रैकी के लिए सवाईमाधोपुर आए थे। चोरी के लिए आरोपी ट्रेन से घटना की रात्रि को नई दिल्ली से सवाईमाधोपुर आए और तड़के चार बजे दुकान का शटर काटकर मात्र 15-20 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देकर वापस चले गए। वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी दो भागों में विभाजित हो गए। एक गैंग कोटा तथा दूसरी गैंग दिल्ली की तरफ चली गई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आठ-नौ सदस्यों द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया गया । जिसे लेकर पुलिस आरोपियों से पूंछतांछ करने में जुटी हुई है । साथ ही वारदात में लिप्त गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने एवं मोबाइल बरामदगी के पुलिस प्रयास कर रही है।