हरिद्वार से लाए हुए पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का किया जाएगा जलाभिषेक
सिविल लाइन स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर नंदपुरी सोडाला में श्रावण मास सोमवार को हरिद्वार से लाए हुए पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का किया जाएगा जलाभिषेक । मंदिर महंत श्री अवधेशानंद महाराज आयोजक गब्बर कटरा , प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान पंकज ओझा के नेतृत्व में हरिद्वार से गंगा जल टैंकर के माध्यम से लाया गया जयपुर । कल प्रातः काल से अभिषेक किया जाएगा आरंभ। गंगाजल से भरे हुए टैंकर का महेंद्र श्री अवधेशानंद महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश नगर थाना प्रभारी श्री मती कविता शर्मा ने अपनी टीम के साथ स्थान का किया निरीक्षण । और भक्त जनों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो उसकी समुचित व्यवस्था की । हर हर गंगे के नारों से गूंज उठा मंदिर परिसर । कार्यक्रम में कमल शर्मा , समाज सेवी रश्मि अरोड़ा , संगीता अग्रवाल , एवम अन्य भक्त जन रहे उपस्थित ।