जोशी ने कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर किया पलटवार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस नेता के नामांकन द्वारा चित्तौडगढ में की गई बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस को कोस नहीं लेते उनके पेट का पानी नहीं पचता. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र का गला घोटने वाली जन विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि लोकतंत्र का काला अध्याय आपातकाल के रूप में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लिखा था. बीजेपी पर संविधान और लोकतंत्र का खात्मा करने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को ये मालूम होना चाहिए कि संविधान और लोकतंत्र का खात्मा तो आपातकाल में हुआ था. जब निर्दोषों को जेल में डालकर उनकी जबरन नसबंदी कर दी गई और चुनी हुई राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया गया. कांग्रेस के पास लंबी फेहरिस्त तो है पर वो भ्रष्टाचार और घोटालों की है.
बीजेपी ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में लोकतंत्र की जड़े मजबूत की है. परिवारवाद पर कटाक्ष करने वाले एक बार अपने अंतर मन में झांक ले कि वे सिर्फ गांधी परिवार की चाटुकारिता कर पार्टी को चला रहे हैं. बीजेपी पर देश को तोड़ने के आरोपी को हास्यास्पद करार देते हुए सांसद जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को नारों और वादों के अलावा कुछ नहीं दिया. न्याय यात्रा के नाम पर देशवासियों के साथ अन्याय कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने कौशल और क्षमता का उपयोग करते जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करते हुए विश्व के सर्वमान्य और शक्तिशाली नेता के रूप में भारत का गौरव विश्व में बढ़ाया है. सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अभी तीन महिने पहले ही विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को आईना दिखाया है, अब लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताकर मुंहतोड जवाब देने के लिए तैयार है. जोशी ने राजसमंद में बीजेपी प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ की नामांकन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब सरकारें शिलान्यास करके भूल जाती थी, लेकिन 2014 के बाद देश में बीजेपी की मोदी सरकार बनी जिसने पिछले दस सालों में देश की मजबूती और विकास के लिए काम किए. मोदी सरकार में अब जिस काम का शिलान्यास होता उसका उद्घाटन भी होता है. आजादी के बाद दूसरी सरकारों ने जो काम पचास सालों में नहीं किया उससे ज्यादा काम बीजेपी की मोदी सरकार ने दस सालों में कर दिखाया. जोशी ने कहा कि जनता प्रदेश की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से बीजेपी का कमल खिलाने को आतुर है. इसलिए सभी कार्यकर्ता मतदान दिवस तक अपने समय का दान करें, हर घर हर मतदाता तक पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राम-राम कहे, हर छत पर बीजेपी का झंडा, गेट पर मोदी स्टीकर लगाना है और केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को पर्चा देना है. मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान करवाना है. सीपी जोशी ने कहा कि आजादी के 100 वें वर्ष में हिन्दुस्तान दुनिया का सिरमौर होगा, हम सब इसके आधार बनेंगे। आने वाली पीढी याद करेगी कि हमारे पुरखों ने विकसित भारत की नींव रखी थी.