शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार को बड़ा झटका
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. क्योंकि कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गंभीर कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गई स्कूल शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है. इस आदेश के बाद, 2016 के पूरे जॉब पैनल को रद्द कर दिया गया है और लगभग 24 हजार नौकरियों को भी हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. इस भर्ती में 5 से 15 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप है. यह घोटाला 2014 का है, जब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती आयोजित की थी. इस भर्ती में तब स्कूल सेवा आयोग के पैनल ने गड़बड़ी की शिकार होते हुए कई गैर-जिम्मेदार नियुक्तियों का आरोप लगाया गया था. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद, ईडी और सीबीआई दोनों एजेंसियां कथित अनियमितताओं की जांच कर रही हैं. इस मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ ही कई तृणमूल पदाधिकारियों और राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भूमिका है.
इस मामले में टीईटी परीक्षा में फेल उम्मीदवारों को भी नौकरियां मिलने का आरोप है, जिनके नंबर कम थे लेकिन उन्हें मेरिट लिस्ट में ऊपर स्थान दिया गया. इसके अलावा, कुछ उम्मीदवारों को नौकरी दी गई थी, जो टीईटी परीक्षा भी पास नहीं की थी. इसी तरह से राज्य में 2016 में ssc द्वारा ग्रुप डी की 13,000 भर्ती के मामले में भी शिकायतें सामने आई थीं. जांच के दौरान प्रसन्ना रॉय का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद पिछले साल दिसंबर में ed ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कोलकाता में चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारियों सहित अन्य लोगों के घर और ऑफिस पर जाच की थी. सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को पार्थ चटर्जी से पूछताछ भी की थी. ईडी ने इस मामले में इस साल मई में जांच शुरू की थी. ईडी ने 22 जुलाई को पार्थ चटर्जी के ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापेमारी की थी. पार्थ चटर्जी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी को अर्पिता मुखर्जी की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे. जब पार्थ चटर्जी से अर्पिता की पहचान पूछी गई, तो उन्होंने इस बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. इसके बाद ईडी के रडार पर अर्पिता मुखर्जी आ गईं. जब ईडी ने अर्पिता के फ्लैट पर छापा मारा तो करीब 21 करोड़ रुपए कैश, 60 लाख की विदेशी करेंसी, 20 फोन और अन्य दस्तावेज मिले. अर्पिता एक मॉडल हैं. वे बंगला और ओडिशा फिल्मों में छोटे मोटे रोल करती रही हैं. इतना ही नहीं अर्पिता पार्थ चटर्जी की दुर्गा पूजा में ब्रांड एंबेसडर रही हैं. फिलहाल इस मामलें में और लोगों के नाम भी सामने आ सकते है.