विधायक शर्मा ने जताया सीएम का आभार
जयपुर के कांवटिया अस्पताल में गर्भवती के साथ धक्का - मुक्की और खुले में प्रसव के प्रकरण को लेकर की राज्य सरकार द्वारा चिकित्सकों पर की गई तत्काल कार्रवाई पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया. विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है. खुले में प्रसव के मामले में तत्काल संज्ञान लेकर की गई कार्रवाई का न्यायपूर्ण निर्णय मातृ शक्ति के सम्मान और गरिमा की रक्षा का एक सशक्त कदम है. विधायक शर्मा ने कहा कि सरकार आगे भी इसी प्रकार से असंवेदनशीलता की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा की पहल पर पीड़िता को न्याय मिल पाया है.
शर्मा तीन दिनों से लगातार अस्पताल का दौरा कर रहे थे. खुले में प्रसव की जानकारी मिलने के बाद वे अस्पताल पहुंचे थे और दोषी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया. प्रकरण में एसीएस चिकित्सा शिक्षा शुभ्रा सिंह द्वारा गठित एसएमएस मेडिकल कॉलेज की अनुशासनात्मक जांच समिति ने प्राथमिक जांच के आधार पर की गई कार्रवाई में संवेदनहीनता और लापारवाही के दोषी डॉ कुसुम सैनी डॉ नेहा रावत एवं डॉ मनोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही राज्य सरकार ने पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए जिम्मेदार अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेंद्र सिंह तंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.