प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय युवा कांग्रेस ने मनाया 'बेरोज़गार दिवस,' जयपुर में किया सद्बुद्धि यज्ञ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय युवा कांग्रेस ने मनाया 'बेरोज़गार दिवस,' जयपुर में किया सद्बुद्धि यज्ञ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा देशभर में 'बेरोज़गार दिवस' मनाया गया। इसी कड़ी में जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर युवा कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी अरुणा महाजन और राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।

इस अवसर पर अभिमन्यु पूनिया ने केंद्र और राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि देश में बेरोज़गारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं, जबकि देश के युवा बेरोज़गारी और महंगाई से त्रस्त हैं। पूनिया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री केवल झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं और बेरोज़गारी के मुद्दे पर न कोई ठोस घोषणा की गई है, न ही कोई योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार केवल बैसाखियों के सहारे चल रही है और जनता इसका जवाब पहले ही लोकसभा चुनावों में दे चुकी है।

पूनिया ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि राजस्थान में महंगाई, बेरोज़गारी और अपराध बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भजनलाल की संज्ञा देते हुए कहा कि राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि बेरोज़गारी को लेकर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राकेश सैनी, जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मवीर गुर्जर, कोटपूतली जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जिंदड, जयपुर संभाग प्रभारी आशीष बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा, प्रदेश महासचिव टीकम जाट और अन्य युवा कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे।