पटवारी 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
झालावाड़ के रायपुर तहसील में पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा इकाई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने हकत्याग और नामान्तरकरण की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद, पुलिस निरीक्षक चन्द्रकंवर के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
प्रदेशवासियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपील करते हुए एसीबी ने हैल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 94135-02834 पर शिकायत करने का आग्रह किया है।