पेटीएम को ₹839 करोड़ का घाटा, शेयर 45% गिरा

पेटीएम को ₹839 करोड़ का घाटा, शेयर 45% गिरा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. जो कंपनी के लिए काफी चिंताजनक साबित हो रहे हैं. कंपनी को इस तिमाही में सालाना आधार पर 839 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है.

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह घाटा 357 करोड़ रुपये था, यानी कंपनी का घाटा 134% बढ़ गया है. रेवेन्यू की बात करें तो, कंपनी की आय में भी बड़ी गिरावट आई है. अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,502 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह रेवेन्यू 2,342 करोड़ रुपये था. इस प्रकार, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 36% कम हो गया है. पेटीएम पेमेंट बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की रोक के कारण कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ा है. हालांकि, तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद पेटीएम के शेयरों में करीब 1% की तेजी देखने को मिली है और यह 450 रुपये पर कारोबार कर रहा है. लेकिन, बीते एक साल में शेयरों में करीब 45% की गिरावट आई है. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 550 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, यानी तिमाही आधार पर घाटा 53% बढ़ गया है. वहीं, ऑपरेशन से रेवेन्यू की बात करें तो, पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में यह 2,267 करोड़ रुपये था. इस प्रकार, तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 34% की गिरावट दर्ज की गई है.