महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में मिला खजाना, कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा
ओडिशा के पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में खजाना मिला है. इस खजाने को कल यानी की गुरूवार को निकाल लिया गया है. वहीं इस काम को करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से गठित हाई कमेटी के 11 सदस्य गुरुवार सुबह 9:15 बजे भीतरी भंडार के अंदर गए.
वहां पर मोटे कांच की तीन और लोहे की एक अलमारियां मिलीं. इसके अलावा 3 फीट ऊंचे और 4 फीट चौड़े लकड़ी के दो संदूक और एक लोहे का संदूक भी मिला. और इन सभी के अंदर कई सारे बॉक्स रखे हुए थे, जिनमें सोना भरा था. बॉक्स को खोलकर देखा.
इसके बाद अलमारी और संदूकों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन वो इतने भारी थे कि जगह से हिले तक नहीं. इसके बाद सभी बॉक्स से खजाने को निकालकर महाप्रभु के शयन कक्ष में शिफ्ट किया गया. टीम को इस काम को करने में 7 घंटे लग गए. दोनों भंडारों में जो सोना मिला है, उसकी प्रारंभिक अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो सकती है. बाहरी और भीतरी रत्न भंडार का सारा कीमती सामान शयन कक्ष में है, दोनों भंडार ASI को सौंपे जाएंगे। वो दीवारों की लेजर स्कैनिंग करके इनकी मरम्मत का खाका तैयार करेगी.