खैरथल कलेक्ट्रेट में प्रधान का चप्पल हमला

जिला खैरथल-तिजारा के प्रशासनिक गलियारों में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विकास अधिकारी एवं जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया।
अधिकारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कोटकासिम की प्रधान डॉ. विनोद कुमारी सांगवान ने उन पर अचानक चप्पल से हमला किया और गंभीर धमकियां दीं।
घटना कैसे हुई?
पीड़ित अधिकारी के अनुसार,
-
21 अप्रैल की सुबह 11:40 बजे, वे कलेक्टर से मुलाकात कर कलेक्ट्रेट भवन से बाहर निकल रहे थे।
-
जैसे ही वह सीढ़ियों पर पहुंचे, प्रधान विनोद कुमारी ने अचानक आवेश में आकर चप्पल से वार कर दिया।
-
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “इसको जान से मरवा दूंगी।”
‘मारो इसको गाड़ी में डालकर’: स्टाफ ने किया बीच-बचाव
-
शोरगुल सुनकर स्टाफ और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और अधिकारी को बचाया।
-
अधिकारी का दावा है कि प्रधान ने उनका फोटो खींचकर अपने सहयोगियों को भेजा और कहा,
“इसको गाड़ी में डालकर मार दो।”
कानूनी कार्रवाई की मांग
-
अधिकारी ने इसे राजकार्य में बाधा और जान से खतरे के रूप में चिह्नित करते हुए
-
संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और
-
प्रधान पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप
घटना के बाद से ही कलेक्ट्रेट और जिला प्रशासन में तनाव का माहौल है।
अधिकारियों और कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
वहीं इस मामले पर प्रधान की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।