भीषण गर्मी में पक्षियों के लिये परिंडे व चुग्गा ट्रे बांधे ।

भीषण गर्मी में पक्षियों के लिये परिंडे व चुग्गा ट्रे बांधे ।

दिगम्बर  जैन सोशल ग्रुप पिंकपर्ल जयपुर द्वारा सामाजिक एवं जीव सेवा की कड़ी में इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों की रक्षा व सेवार्थ हेतु  पिंजरापोल गोशाला,जयपुर में गो माता की सेवा एवं परिंडे व चुग्गा ट्रे बांधे गये। 
दिगंबर  जैन सोशल ग्रुप पिंकपर्ल  जयपुर के अध्यक्ष मुकेश पाटनी एवं सचिव अनिल जैन ने बताया कि भगवान महावीर के सिद्धांत अनुरूप "जियो और जीने दो" का सही अर्थों में अनुकरण करते हुए इस भीषण गर्मी से व्याकुल पक्षियों की रक्षार्थ हेतु दिगंबर जैन सोशल पिंकपर्ल जयपुर द्वारा जीव सेवा का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गोऊ माता को चारा गुड खिलाया गया व पक्षियों के भोजन एवं प्यास हेतु पिंजरापोल गोशाला सांगानेर  में मिट्टी के परिंडे  बांधे गये तथा साथ ही कार्यक्रम में पधारे ग्रुप के दम्पति सदस्यों को पिरेंडे वितरण किये गये जिसे वे अपने घर पर या आसपास लगाकर जीवदया का पुण्य कर सके ।
इस कार्यक्रम कें सायोजंक मनीष सोगानी, मनीष पाटनी, पवन सेठी, अंकित दोषी ने कहा पिंक पर्ल ग्रुप द्वारा कई वर्षों से ऐसे धार्मिक, सामाजिक, चिकित्सा, महिला उत्थान एवं मानव सेवा के कार्यक्रम समय समय पर किये जा रहे है एवं आगे भी किये जाते रहेंगे। 
जीव सेवा के इस अवसर पर पिंकपर्ल ग्रुप के दम्पति सदस्य नीतेश काला, सुरेन्द्र सौगानी, राजकुमार सौगानी, कुलदीप पाटनी, पवन अजमेरा, अमित गोधा, अरविंद बीलाला, प्रकाश लुहाड़िया, अनुराग पापड़ीवाल, नरेश जैन उपस्थित रहे।