आज देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान

आज देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान

आज देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. यहां तक कि वोटिंग के पहले ही कुछ राज्यों में बाजारदार महौल बना हुआ है. सुबह से अब तक कुल 49 सीटों पर 23.66% की वोटिंग हो चुकी है. सबसे अधिक वोटिंग पश्चिम बंगाल में देखी गई है, जहां इस समय वोटिंग का दर 32.70% है. वहीं सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में हुआ है, जहां तकरीबन 15.93% की वोटिंग रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में भी वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. मगर उत्तर प्रदेश के महोबा में एक CRPF जवान की मौत हो गई है, जो ड्यूटी के दौरान हुई.

बैरकपुर और हुगली में भाजपा के उम्मीदवारों और TMC समर्थकों के बीच झड़प भी देखी गई है. इसके अलावा, कई दिग्गज व्यक्तित्वों ने भी मतदान किया, जैसे कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, अनिल अंबानी, और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास. आज की वोटिंग के बाद अब तक 380 सीटों पर मतदान हो चुका है, जोकि 543 सीटों के लोकसभा का चौथा चरण है। अगले दो चरणों में और 114 सीटों पर वोटिंग होगी.