मानसरोवर में जयकारों के साथ निकली भगवान श्री झूलेलालजी की शोभायात्रा

मानसरोवर में जयकारों के साथ निकली भगवान श्री झूलेलालजी की शोभायात्रा

भगवान श्री झूलेलाल चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति ग्रेटर महानगर की ओर से सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव को लेकर हर्षोल्लास से मनाए जा रहे चेटीचंड महोत्सव के तहत शनिवार भगवान झूलेलालजी की तृतीय विशाल शोभायात्रा शाही लवाजमे के साथ वरुण पथ, मानसरोवर स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर से धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा को दीप प्रज्वलन के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शोभायात्रा में शामिल हजारों की तादाद में शामिल सिंधी समाज के नाचते- गाते पुरुष, महिलाएं व बच्चों समेत समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने भगवान झूलेलालजी के जयकारे लगाए। साथ ही सिंंधी समाज के भजन कीर्तन करते हुए आगे बढ़ते गए। शोभायात्रा वरुण पथ से किरण पथ, रजत पथ, हीरा पथ, वीटी रोड, पटेल मार्ग, विजय पथ, थड़ी मार्केट, झूलेलाल चौक, अग्रवाल फार्म से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर सेक्टर-11, जोन-115 पर समाप्त हुई। शोभायात्रा के मार्गों पर करीब 50 से अधिक स्टॉल्स लगाई गईं। स्टॉल्स पर कुल्फी, कोल्ड ड्रिंक्स, पानी, समोसे, कचौरी समेत कई तरह की मिठाइयां आदि शोभायात्रा में शामिल लोगों व अन्य लोगों को वितरित की गईं। शोभायात्रा में समिति के मुख्य संयोजक सुन्दर ठाकुर, अध्यक्ष शंकर दुलानी,कोषाध्यक्ष काली मामा, कार्यकारिणी अध्यक्ष किशन केसवानी, मेला संयोजक जयप्रकाश बूलचन्दानी, चेटीचंड सिंधी मेला समिति जयपुर ग्रेटर 2025 के अध्यक्ष संतोष धिरवानी ,मीडिया प्रभारी गौरव आहूजा, महेश हरदासानी, गोपाल लालवानी, नरेश लालवानी, मनोज तोतलानी, सुरेश लखपतानी, मोतीलाल गुनवानी, श्याम कमलानी, अशोक रावतानी ,के एल पूरसनानी बाबू भाई , गोविंद तीर्थानी , रमेश मोटवानी, कमल भोजवानी, चेटीचंड मेल अध्यक्ष दिलीप हरदासानी, दिलीप भूरानी , दीपक कुमार दुलानी समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

मेला संयोजक जयप्रकाश बूलचंदानी ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान श्री झूलेलालजी की आरती का रथ, गणेश की आरती का रथ, कमल पर खड़े भगवान श्री झूलेलाल जी, राम दरबार, सिंधी शहनाई, छेज, मछली पर भगवान श्री झूलेलालजी, विभिन्न प्रकार की सजीव झांकियां, राधा--कृष्ण, सिंधी लोक नृत्य, शिव-पार्वती, संत कंवर राम भगत, माता शेरावाली, राजा टेऊंरामजी, सांई भगत रिझूरामजी, सांई लीलाशाहजी, सांई हिरदाराम समेत अन्य सजी-धजी नयनाभिराम झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। सिंधी बाजे, सिंधी शहनाई, बहराणा साहिब, हाथी, घोड़े समेत करीब 35 झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं, जिन्हें मानसरोवर के लोगों ने करीब से निहारा। समिति संयोजक शंकर सेवानी व श्याम कोरानी ने बताया कि कार्यक्रम का अहम मकसद सिंधी समाज में एकता का संदेश देना है। साथ ही सामाजिक कुरीतियां को दूर करने और महिलाओं में शिक्षा को बढ़ावा देना भी है ताकि सिंधी समाज की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाया जा सके। इससे पहले वरुण पथ स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज के भजनों व नृत्यों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा बच्चों की प्रश्नोत्तरी, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का खास आकर्षण रहा । विजेताओं को प्रथम व द्वितीय नकद राशि पुरस्कारों समेत ढेरों सांत्वना पुरस्कार दिए गए। गायक मनोज मामनानी म्यूजिकल गु्रप के कलाकारों ने भगवान झूलेलालजी के गुणगान करते भजनों की सुरीली प्रस्तुतियों से अध्यात्म से सराबोर सिंधी संस्कृति को साकार किया। फिर आम भंडारे का आयोजन बाबा रामदेव मंदिर सेक्टर-11, जोन-115 पर हुआl