हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, 2020 के दलित बेटी रेप केस की पीड़िता के परिवार से की मुलाकात
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस का दौरा कर 2020 में चर्चा में आए दलित युवती रेप और हत्या के मामले की पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी बूलगढ़ी गांव पहुंचे, जहां इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। परिवार से बातचीत के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए।
क्या है हाथरस का 2020 का मामला?
14 सितंबर 2020 को हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 19 साल की दलित युवती को घायल अवस्था में पाया गया था। पीड़िता ने अपनी मां और भाई के साथ थाने पहुंचकर गांव के संदीप नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाए। हालत बिगड़ने पर पीड़िता को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया।
15 सितंबर को FIR दर्ज की गई, जिसमें पीड़िता ने बताया कि संदीप ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और हत्या की कोशिश की। पांच दिन बाद पीड़िता ने बयान दिया कि इस अपराध में दो अन्य युवक भी शामिल थे। घटना के बाद, युवती की मौत ने देशभर में आक्रोश पैदा किया और प्रदेश सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े हुए।
राहुल गांधी का दौरा और प्रियंका गांधी की सक्रियता
राहुल गांधी ने इससे पहले 24 नवंबर को प्रियंका गांधी के साथ संभल हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिवार से मुलाकात की थी। कांग्रेस के इन दौरों को पार्टी की जमीनी राजनीति को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
हाथरस का मामला आज भी न्याय और सामाजिक सुरक्षा के सवालों को उठाता है। राहुल गांधी की इस यात्रा ने एक बार फिर 2020 की उस घटना को राष्ट्रीय चर्चा का हिस्सा बना दिया है।