राज्यसभा सांसद तिवाड़ी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राज्यसभा सांसद तिवाड़ी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस पर निशाना साधा हैं. तिवाड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए मणिशंकर अय्यर को प्रमुख प्रवक्ता बनाया लेकिन यह प्रवक्ता भारत को विखंडित और कमजोर करने के लिए बयान देते हैं. साथ ही पाकिस्तान को मजबूत राष्ट्र बताकर भारत को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाजनकारी नीतियों को प्रोत्साहित कर पाकिस्तान को मजबूत करके अल्पसंख्यक वोट हासिल करना कांग्रेस चाहती है. वही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भी तिवाड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत ने हताशा और खुनस में बयान दिया हैं, क्योंकि अशोक गहलोत का बेटा चुनाव हार रहा हैं. अब कांग्रेस पार्टी भी उन्हें सम्मान नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस का काम राजनीति करने का नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी ने पहले चरण में ही अपनी पराजय मान ली, इसलिए कांग्रेस के बूथ एजेंट पोलिंग करवाने भी नहीं आए. कांग्रेस को मान्यता प्राप्त विरोधी दल जितनी सीटे भी नहीं मिलेगी.