शिवसेना बीजेपी के समर्थन में करेगा चुनाव प्रचार
पूर्व मंत्री और शिवसेना के नेता राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने होटल क्लार्क आमेर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप लगाया. गुढ़ा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में एकनाथ शिंदे के साथ भाजपा की जो बात हुई है उसी के अनुसार हम भाजपा को पूरा समर्थन देंगे और सहयोग करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में चुनाव प्रचार के लिए जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरा करेंगे. पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय गहलोत के कहने पर मेरे खिलाफ पुलिस एक्ट और पोक्सों के मामलों सहित करीब आधा दर्जन झूठे मुकदमे चलाए गए.पिछले पांच सालों में राजस्थान महिला अत्याचारों के मामले में देश में सबसे आगे था। जब मैने इसके खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो मुझे बर्खास्त कर दिया गया और बदले की भावना से मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई.
2024 लोकसभा चुनाव में हम राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा के साथ प्रचार प्रसार करेंगे और मुख्य रूप से जालौर, सिरोही, झुंझुनू और सीकर लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी सभाएं आयोजित करेंगे. मेरा दावा है कि हम तीसरी बार 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएंगे. प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होने कहा कि शिवसेना के सहयोग से हमें राजस्थान में कई सीटों पर सहयोग मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के चलते आज भाजपा परिवार से जुड़ने के लिए सभी में उत्साह है. इस अवसर पर मंच पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और भाजपा प्रदेश मीडिया के संयोजक प्रमोद वशिष्ठ मौजूद रहे.