भिंड़ो के रास्ता स्थित गणेश मंदिर में सिंजारा महोत्सव की धूम

भिंड़ो के रास्ता स्थित गणेश मंदिर में सिंजारा महोत्सव की धूम

जयपुर के चांदपोल भिंड़ो के रास्ता स्थित गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में सिंजारा महोत्सव मनाया गया। महंत उमा शंकर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर गणेश जी महाराज का पंचामृत, केसर जल, केवड़ा जल, और गुलाब जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद गणेश जी को नवीन पोशाक धारण कराई गई और 101 किलो मेहंदी अर्पित की गई। 

महंत उमा शंकर ने कहा कि मंदिर में छोटी बालिकाओं द्वारा गणेश जी को मेहंदी लगाई गई, और बाद में भक्तों के बीच मेहंदी का वितरण किया गया। इसके अलावा, मूंग-चावल का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया गया। 

महिलाओं ने बधाई गान का आयोजन किया और मंदिर परिसर में एक-दूसरे को मेहंदी लगाई। इस मौके पर भक्तों ने भजन गाए और गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया।

 

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया, छप्पन भोग की झांकी सजाई गई, और भगवान की महा आरती की गई। पंडित उमा शंकर शर्मा ने सभी भक्तों को मेहंदी वितरित की और प्रसाद भी प्रदान किया।